Pratapgarh News- प्रतापगढ़ के कुंडा परानूपुर में श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ, राजन जी महाराज के श्रीमुख से झली रामकथा की रसधार

Pratapgarh News- मुम्बई के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री आनन्द पाण्डेय के संयोजन में आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ शनिवार को भव्य रूप में हुआ। कथा के प्रथम दिवस राष्ट्रीय श्रीराम कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के पावन चरित्र की अमृतमयी कथा सुनाई।

पूज्य राजन जी महाराज ने तीर्थराज प्रयागराज में वास करने वाले भारद्वाज मुनि एवं याज्ञवल्क्य ऋषि के प्रेरक प्रसंगों का वर्णन करते हुए गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस की अनेकों चौपाइयों के माध्यम से श्रद्धा, भक्ति और भाव की गंगा प्रवाहित की।

“भारद्वाज मुनि वसहि प्रयागा, जिनहि राम पद अति अनुरागा” जैसी चौपाइयों से जब कथा का प्रवाह हुआ, तो उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल और भी अलौकिक हो उठा।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों सहित दूर-दराज़ से आए श्रोताओं ने भी सहभागिता की और पूज्य महाराज जी की वाणी में श्रीराम कथा का आनंद लिया।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button