Pratapgarh News- थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनता की समस्याएं

Pratapgarh News- थाना कोतवाली नगर में आज आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर ने प्रतिभाग करते हुए आमजन की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों पर त्वरित और न्यायोचित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम के दौरान श्री भूकर ने समाधान दिवस रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर एवं शिकायत निस्तारण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही, लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करते हुए जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने, राजस्व से संबंधित विवादों के निस्तारण में पारदर्शिता और तत्परता बरतने, तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता,

यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button