
Pratapgarh News-जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा आज विकास खण्ड कुण्डा अन्तर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी-पैक्स बेंती का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समिति के सचिव निर्भय कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय समिति सचिव द्वारा एन०पी०के० की विक्री की जा रही थी।
जिलाधिकारी द्वारा समिति पर उपस्थित किसानों से उर्वरक की दर व उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा समिति के बिक्री एवं स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
समिति सचिव से सदस्यता महाअभियान 2025 की प्रगति रिपोर्ट ली गयी, जिस पर सचिव द्वारा बताया गया कि समिति को प्राप्त लक्ष्य 200 के सापेक्ष 141 सदस्य बनाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव को तीन दिवस के अन्दर लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने समिति सचिव को निर्देशित किया गया कि समिति कार्य क्षेत्र के किसानों को उनकी मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने हौदेश्वरनाथ धाम पहुॅचकर दर्शन पूजन कर मन्दिर परिसर एवं घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया कि मन्दिर परिसर की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को और बेहतर किया जाये।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़