
Pratapgarh News-पूज्य श्री राजन जी की राम कथा परानू पूर में 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 10 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा निकली, जिसमें भारी संख्या में श्रृद्धालुओं ने सहभाग किया l कथा आयोजक वरिष्ठ समाज सेवी आनन्द पाण्डेय ने सभी से कथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की है l
उमेश-पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़ यूपी
Pratapgarh News-Read Also-Lucknow News-परंपरा और नवाचार का संगम होगा माटीकला महोत्सव: राकेश सचान