Pratapgarh News-विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने बतौर सदस्य एवं उपमुख्य सचेतक, विधानसभा (सपा) सहभाग किया।

Pratapgarh News-बैठक में परिवहन विभाग से संबंधित कैग (CAG) ऑडिट आपत्तियों की समीक्षा की गई। इन आपत्तियों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

स्थानीय प्रतिक्रिया:
इस सक्रिय भागीदारी से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला।
स्थानीय नागरिकों व समर्थकों —
डॉ. विनोद कुमार (मोनू पटेल), अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश पटेल (प्रधान, भगवतगंज मांधाता), सचिन पटेल, सूरज वर्मा आदि ने खुशी व्यक्त की।

Pratapgarh News-Read Also–Pratapgarh News-राजकीय इण्टर कालेज में “यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025“ का किया गया भव्य शुभारंभ,

रिपोर्टर:
उमेश पांडेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button