
Pratapgarh News- शासन के निर्देशानुसार जनपद के राजकीय इण्टर कालेज परिसर (जीआईसी ग्राउण्ड) प्रतापगढ़ में दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेला का विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा सहित भाजपा से राजेश सिंह, रामजी मिश्र, अंशुमान सिंह व अन्य पार्टी पदाधिकारीगण तथा उद्यमी/व्यापारी व अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जनपद में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है, जिसके क्रम में राजकीय इण्टर कालेज परिसर में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि यह मेला प्रदेश सरकार की आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं” यही इस आयोजन का मूल संदेश है। उ0प्र0 सरकार द्वारा उद्यमिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है, ट्रेड-शो में लगाये गये स्टॉल पर ब्रिकी हेतु उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक क्रय करें।
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कार्यक्रम में आये हुये जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं के क्रय हेतु प्रेरित किया और कहा कि उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें, जिससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिल सकें और लोग आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल पर पहुंचें, स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें और दीपावली के शुभ अवसर पर अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं। डीएम ने सभी माननीयों का आभार व्यक्त किया गया एवं मेले में लगाये गये स्टॉल के कार्मिकों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे मेले में अधिक से अधिक लोगों का आगमन हो ताकि स्टॉल पर उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का बिक्री सुनिश्चित हो, इससे उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रमें में आये हुये अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
रिपोर्ट -उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़