
Pratapgarh News-थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ऊछापुर रोड की द्वितीय मोड के पास थाना उदयपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के बायें पैर में लगी गोली।
➡ घायल इमानियां अभियुक्त, शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र स्व0 अलेमान को ईलाज हेतु सीएचसी सांगीपुर भेजा गया है।
➡ अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया गया-
➡ इनामियां अभियुक्त शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र स्व0 अलेमान निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ व जनपद रायबरेली में चोरी, गौवध अधि0, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे 20 संगीन अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में दिनांक 08.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी उदयपुर श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थाना उदयपुर पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ऊछापुर रोड की द्वितीय मोड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में संबंधित 01 शातिर अभियुक्त, शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र स्व0 अलेमान निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के बायें पैर में लगी गोली, घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु सीएचसी सांगीपुर भेजा गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01.इनामियां अभियुक्त शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र स्व0 अलेमान निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष ।
इनामियां अभियुक्त शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र स्व0 अलेमान निवासी ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-62/12 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
2.मु0अ0सं0-99/15 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
3.मु0अ0सं0-100/15 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
4.मु0अ0सं0-123/15 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
5.मु0अ0सं0-214/15 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
6.मु0अ0सं0-21/16 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
7.मु0अ0सं0-006/19 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
8.मु0अ0सं0-24/19 धारा 323/504/506/427 भा0दं0वि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
9.मु0अ0सं0-130/19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
10.मु0अ0सं0-132/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
11.मु0अ0सं0-44/21 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
12.मु0अ0सं0-99/21 धारा 457/380 भा0दं0वि0 थाना डीह ,जनपद रायबरेली ।
13.मु0अ0सं0-124/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना डीह , जनपद रायबरेली ।
14.मु0अ0सं0-215/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
15.मु0अ0सं0-313/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद , जनपद रायबरेली ।
16.मु0अ0सं0-163/23 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
17.मु0अ0सं0-60/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
18.मु0अ0सं0-127/24 धारा 115(2)/191(2)/352/333/351(2) बीएनएस थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
19.मु0अ0सं0-129/24 धारा 115(2)/352/333/351(2) बीएनएस थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
20.मु0अ0सं0-212/25 धारा191(1)/352/351(3) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ( फरार वांछित अभियुक्त ) थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ ।
गिरफ्तारी पुलिस टीम विवरण-
प्र0नि0 प्रदीप कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 घनश्याम यादव, उ0नि0 अमित सिन्हा, का0 गिरजाशंकर, का0 सुरेन्द्र कुमार यादव, का0 अंकित कुमार यादव, का0 विधिचन्द्र थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
स्पेशल टीम/सर्विलांस टीम -(एसओजी ) हे0का0 महेश सिंह, का0 बृजेश सिंह, का0 सुनील यादव, का0 आनन्द यादव, का0 सनोज, का0 संजय, का0 प्रवीण।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-New York: भारत ने यूएन में कहा- हमने 41.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला