Pratapgarh News-आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित

Pratapgarh News-जिले में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार दोपहर में जिंजर होटल में सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना आवश्यक है और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत 1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता, स्वदेशी भाषण प्रतियोगिता, क्विज और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान और स्टीकर लगाने का कार्यक्रम भी होगा। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और विदेशी सामानों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाना होगा और उनका प्रचार-प्रसार करना होगा। इस मौके पर पूर्व महामंत्री अशोक मिश्र, कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री रामजी मिश्र, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-पिता ने छोटे के साथ मिलकर बहु और बड़े बेटे पर किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट -उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button