Pratapgarh News-देल्हूपुर के बंद प्राचीन नाले की समस्या उठी लोकपाल के समक्ष

लोकपाल ने बीडीओ को अबिलम्ब समाधान का दिया निर्देश

Pratapgarh News-मांधाता ब्लाक के खरवई ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों ने पौराणिक चनौरा ताल से निकलने वाले प्राचीन नाले की समस्या से लोकपाल मनरेगा समाज शेखर को अवगत कराया। लोकपाल ने ग्राम पंचायत को इस समस्या के समाधान हेतु ग्राम वासियों व राजस्व विभाग की मदद से नाला खुदाई कराने का निर्देश दिया। वहीं खंड विकास अधिकारी को पर्यवेक्षण कर समस्या का अबिलम्ब समाधान कराये जाने की अपेक्षा की।

लोकपाल समाज शेखर मांधाता ब्लाक के खरवई ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों तथा क्षेत्रीय समाज द्वारा बकुलाही नदी के किनारे गजेहडा जंगल के बगल जंगल बाबा के संयोजन में सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के दौरान ग्राम वासियों ने बताया की नाला अवरुद्ध होने से सैकड़ों बीघा भूमि नष्ट हो रही है। सभी ने आवरुद्ध नाले की खुदाई कराके रास्ता बहाल किये जाने की माँग की।

उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अवगत कराया की समस्या के समाधान हेतु राजस्व व विकास विभाग के माध्यम से जल्द समाधान कराया जायेगा। लोकपाल ने बीडीओ मांधाता से समस्या की गम्भीरता के दृष्टीगत राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र आवश्यक नाला खुदाई व सफाई कराके समस्या का समाधान कर अनावश्यक जल प्लावन को नियंत्रित किये जाने की अपेक्षा की है ।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख गौरा पूर्णान्शु ओझा, जांबाज हिंदुस्तानी सेवा समिति के आलोक आजाद, आलोक तिवारी , समाजसेवी सभापति द्विवेदी, प्रदीप मिश्र, राजीव नयन व तांत्रिक लल्लू महाराज आदि शामिल रहे।

Pratapgarh News-Read Also-Parents beware children activities: बच्चों का समाज से कटना बन सकता है बड़ी मानसिक चुनौती, जानिए समाधान

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button