
Pratapgarh News-अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार ने बताया है कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत नगर पालिका परिषद् बेल्हा-प्रतापगढ़ में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए 1090/112 के सम्बन्ध मे जागरूकता एवं शहर की महिलाओं को विभिन्न सरकारी और राज्य स्तरीय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक सूचनाओं से अवगत कराया गया। विभिन्न योजनाओ के सन्दर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता का कार्य किया गया।
साथ ही राशन कार्ड में वंचित महिलाओं का फेमिली आई०डी० कार्ड बनाये जाने सम्बन्धित भी कार्य कराया जा रहा है। साथ ही पीएम स्वनिधि व सफाई मित्र सुरक्षा हेतु चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अन्तर्गत क्लीन ग्रीन उत्सव, स्वच्छता के प्रति एडवोकेसी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आदि कार्यक्रम कराये जा रहे है। साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता शपथ भी दिलायी जा रही है।
Pratapgarh News-Read Also-Shahjahanpur News-शाहजहांपुर में चाइल्डहुड कैंसर पर जागरूकता प्रशिक्षण संपन्न
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़