Pratapgarh News-मिशन शक्ति के तहत ब्लाक बिहार में मनरेगा कार्यो में महिला श्रमिकों के नियोजन के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

Pratapgarh News-मिशन शक्ति 5.0 के तहत विकास खण्ड बिहार में मनरेगा कार्यों में महिला श्रमिको का नियोजन के क्रियान्वयन हेतु समाज शेखर लोकपाल (मनरेगा) द्वारा ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सेवको मनरेगा कार्यों में महिला श्रमिको का नियोजन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जान कारी दी गयी। बैठक में विकास खण्ड में नियोजित कुल श्रमिको 354 के सापेक्ष 72 महिला श्रमिको द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके साथ खण्ड विकास अधिकारी बिहार मिर्जा इरफान बेग द्वारा आवास विहिन परिवारो को आवास देने हेतु प्रचलित आवास प्लस सर्वे 2024 अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा दिनांक 14.10.2025 तक आवास हेतु निर्धारित मानक पर आवास विहीन परिवार जो सर्वे से छूटे हो को सर्वे कराये जाने हेतु सचिव ग्राम पंचायत को निदेर्शित किया गया जिससे कोई भी पात्र परिवार आवास योजना से वंचित न रहें। इसके अतिरिक्त मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-दिनदहाड़े महिला से चेन लूटने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button