
Pratapgarh News: आज दिनांक 24 मई 2025 को “थाना समाधान दिवस” के अंतर्गत प्रतापगढ़ जनपद के थाना लीलापुर में एक विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने स्वयं भाग लेकर जनता की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आम नागरिकों द्वारा दर्ज कराई गई जन-शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया गया।
जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागीय कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी श्री अवस्थी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, जिससे आमजन का पुलिस और प्रशासन पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थानों पर आने वाले हर फरियादी के साथ संवेदनशीलता एवं सहानुभूति पूर्ण व्यवहार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि “थाना समाधान दिवस” केवल औपचारिकता न होकर, जन-विश्वास की पुनः स्थापना का सशक्त माध्यम होना चाहिए।
इस मौके पर कुल ___ (संख्या दर्ज करें यदि उपलब्ध हो) शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, पुलिस व्यवहार, राजस्व संबंधी विवाद, व अन्य प्रशासनिक मामलों से संबंधित प्रकरण शामिल रहे। कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि अन्य पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
Pratapgarh News: also read- Prayagraj News: प्रयागराज मेडिकल माफिया की गिरफ्त में, इलाहाबाद हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी
कार्यक्रम के अंत में रिपोर्टर उमेश पाण्डेय ने बताया कि जनता द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सक्रिय भागीदारी की सराहना की गई तथा “थाना समाधान दिवस” जैसे प्रयासों को ग्रामीण स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की गई।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय