
Pratapgarh News: दिनांक 29 सितम्बर 2025 प्रतापगढ़। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड बिहार में उच्च प्रथमिक विद्यालय पंचायत गलगली की छात्रा अंशिका पुत्री राजकुमार को एक दिन का खण्ड विकास अधिकारी बिहार बनाया गया। बीडीओ द्वारा कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया उसके उपरान्त कार्यालय का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया। बैठक के दौरान एक दिन की खण्ड विकास अधिकारी अंशिका द्वारा सचिव ग्राम पंचायत को निदेर्शित किया गया की मिशन शक्ति अभियान 5.0 में मनरेगा योजना में सभी ग्राम पंचायतो में एक-एक कार्य पर केवल महिलाओं को नियोजित किया जाए। बैठक के दौरान एक दिन की खण्ड विकास अधिकारी अंशिका द्वारा सचिव ग्राम पंचायत को निदेर्शित किया की फैमली आई०डी० आवेदन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह सितम्बर 2025 हेतु 900 आवेदन का लक्ष्य विकास खण्ड को दिया गया है माह समाप्त होने में दो दिन शेष है सभी लोग लगकर लक्ष्य को पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीडीओ मिर्जा इरफान बेग व अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़