
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के मान्धाता – क्षेत्र के प्रधान साधना सिंह पनियारी दूबान में आयोजित रामकथा में पहुंचे और कथा का रसपान किया और कथावाचक धीरेन्द्र शुक्ला शास्त्री को पुष्पमाला पहनाकर कर अंग वस्त्रम भेंटकर कर स्वागत करते हुए उनके साथयुवा समाज सेवी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मनोज यादव ने कथावाचक धीरेन्द्र शुक्ला शास्त्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया/ श्री रामकथा आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधान साधना सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति और हिंदुत्व को मजबूत करने की परंपरा कायम रहनी चाहिए हम सभी को धर्म को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए/ इस अवसर पर सुनील दूबे, रामचंद्र दूबे, वेद दूबे, राकेश दूबे, जटाशंकर अवध नारायण दुबे शिवशंकर दुबे दुबे लवकुश दूबे, महेंद्र दूबे, लवकुश दूबे, शिवम दूबे, नितिन दूबे, राजू दूबे, अजय दूबे, नितिन दुबे विपिन दूबे, अनुजदूबे सचिन दूबे, आलोक दूबे, मुन्ना सिंह, मनीष सिंह अजीत सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थेl
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़