
Pratapgarh News- मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई। इस क्रम में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा सुषमा देवी को एक दिन के लिए **खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) बाबागंज का दायित्व सौंपा गया।
सुषमा देवी ने खण्ड विकास कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और इसके बाद कार्यालय स्टाफ के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली।
इस अवसर पर वर्तमान बीडीओ बाबागंज राजेन्द्र नाथ पाण्डेय समेत ब्लॉक के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका का अनुभव कराती है बल्कि उनके आत्मविश्वास और समाज में सहभागिता को भी बढ़ावा देती है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत – प्रतापगढ़