
Pratapgarh News-सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगजनों को 25 ट्राई साइकिल, 05 स्मार्ट केन व बैसाखी आदि का वितरण विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि शारीरिक क्षमता किसी के विकास में बाधक नहीं, लगन, मेहनत और कठिन परिश्रम के दम पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता। भारत में दिव्यांग जनों का प्राचीन काल से ही अहम स्थान रहा है, सूरदास से लेकर अष्टावक्र तथा वर्तमान में जगतगुरु रामभद्राचार्य से लेकर सुधा चंद्रा तक ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने विकलांग जनों को दिव्यांग नाम उनकी शक्ति, समर्पण और योग्यता को देखकर ही दिया। राष्ट्र निर्माण में आज दिव्यांगजन भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगों को दया नहीं अधिकार चाहिए जिससे माननीय प्रधानमंत्री ने हकीकत में करके दिखा दिया। उन्होने कहा कि कि शासन प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी आगे आने की जरूरत है जिससे दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। कार्यवाहक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि एक भी दिव्यांग उपकरण से वंचित नहीं रहेगा। सरकार दिव्यांगों के लिए अपना दरवाजा खोल रखी है। दिव्यांग को केवल अपनी आवश्यकता की सूचना उपलब्ध कराने की जरूरत है उन्हें वह उपकरण निशुल्क और आसानी से उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर रामजी मिश्रा, अनिरूद्ध नारायण तिवारी, हर्ष सिंह, राकेश आदि उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-भारत में दिव्यांगजनों का प्राचीन काल से ही अहम स्थान रहा-विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़