Pratapgarh News-कुंडा में 4 बच्चियों की मौत पर निर्मला भाजपा अध्यक्ष ढांढस बंधाने पहुंची

Pratapgarh News-जिले की कुंडा तहसील के महेश गंज थाना क्षेत्र के ग्राम डिहवा जलालपुर निवासी जीतलाल सरोज की तीन बेटी व उनके परिवार की एक बेटी कुंडा थाना क्षेत्र के जैतीपुर बकुलाही नदी में चूल्हा और घर में मिट्टी का लेप लगाने के लिए मिट्टी लेने गई थी जहां वो नहाने लगी और पानी में डूबने से चारों मासूम बच्चियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
इस हादसे में तीन सगी और एक चचेरी बहन की असामयिक मृत्यु हुई है।

जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गंगापार उमेश तिवारी ,मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव,विनोद मिश्र पत्रकार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने मौके पर पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते कहा पुरी भाजपा सरकार इस महान दुःख की घड़ी में खड़ी है lउन्होंने कहा कि यह पीड़ा शब्दों से परे है। मैं
ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। फिर भी निर्मला पासवान ने पानी अपने हाथों से जल पिलाकर , उनके बीच रहकर योगी की भाजपा सरकार की ओर से मरहम लगाने का भरपूर प्रयास किया l

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-बेल्हा के विधायक ने दूसरे दिन भी कियासहभाग, समर्थकों में खुशी

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button