
Pratapgarh News: पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद जिले में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने की खबर से पूरे जिले में देशभक्ति का जज़्बा उमड़ पड़ा।
जिले के आनन्दवन इंटर कॉलेज, शुकुलपुर में इस मौके पर विशेष आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साहस को सलाम किया। बच्चों ने नारों के माध्यम से सरकार और सेना के प्रति आभार जताया और देश की सुरक्षा में लगे जवानों को सम्मान दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों और शिक्षकों में भारी उत्साह देखा गया। कॉलेज के प्रबंधन के अनुसार, यह आयोजन भारतीय सेना के पराक्रम और सरकार की कूटनीतिक सफलता के सम्मान में किया गया।
गौरतलब है कि आनन्दवन इंटर कॉलेज, भाजपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र नाथ शुक्ला का है। उन्होंने भी बच्चों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “देश का भविष्य जब इस तरह की सोच रखता है, तब यह निश्चित होता है कि भारत सुरक्षित हाथों में है।”
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय वायु सेना के साहसिक निर्णय की प्रशंसा करते हुए इसे आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम बताया।
Pratapgarh News: also read– IPL 2025: गिल ने बताया क्यों लगा T20 मैच की बजाय टेस्ट खेल रहे हैं?
पूरा जिला इस समय देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। चौक-चौराहों, बाजारों और विद्यालयों में भी इस घटना को लेकर चर्चा है, और हर कोई सेना के इस साहसिक कदम की तारीफ कर रहा है।