Pratapgarh News-आज दिनांक 27.09.2025 को नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा थाना अंतू क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मां चन्दिकन धाम का निरीक्षण किया गया।

Pratapgarh News-आज दिनांक 27.09.2025 को नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा थाना अंतू क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मां चन्दिकन धाम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।

इस अवसर पर मंदिर में जाकर विधिपूर्वक दर्शन एवं पूजा-अर्चना की और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, मार्गदर्शन और संपूर्ण व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए स्पष्ट, समग्र और प्रभावी दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस पहल के माध्यम से नवरात्रि उत्सव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण प्रदान करने का संकल्प भी दोहराया गया।

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button