Pratapgarh News-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Pratapgarh News-मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय अभय कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अगस्त 2025 तक की प्रवर्तन कार्यवाहियों एवं जन जागरूकता हेतु किये गये कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में और अधिक जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने पर बल देने हेतु निर्देशित किया। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय उपलब्ध कराने हेतु खाद्य पदार्थ खुले कटे-फटे, सड़े गले एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थों यथा फलों के जूस, गन्ने का रस कार्बाइड से पकाये गये आम, आइसक्री व आइसकैण्डी आदि के निर्माण व विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभिसूना आधारित प्रभावी प्रवर्तन कर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दूध कलेक्शन सेन्टर से दूध का नमूना लेने हेतु निर्देशित किया गया। औषधि निरीक्षक को जनपद में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर नियमित जांच करते हुए सतत् निगरानी रखने एवं गुणवत्तापूर्ण औषधियों के विक्रय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेडिकल स्टोरों की जांच के दौरान जनरिक औषधियों के नमूने लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे जनपद में नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के विक्रय पर रोक लगाया जा सके। जनपद के आबकारी अधिकारी को जनपद में स्थापित समस्त मदिरा की दुकानों, मॉडल शॉप एवं गोदामों का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अनुज्ञप्ति एवं पंजीकरण से अच्छादित करने के अपेक्षित सहयोग के निर्देश दिये गये। साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को स्ट्रीट फूड हब के स्थान को चिन्हित करते हुए सृजित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक प्रबन्धक उद्योग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण, व्यापार संगठन से मो० अनाम आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button