
Pratapgarh News-शासन से निर्धारित कार्यक्रम पर जिला के बाघराय सी एच सी में गुरुवार को राज्य सभा सांसद अमर पाल मौर्य के दिल्ली में होने के कारण उनके प्रतिनिधि एवं भाजपा के पूर्व जिला मंत्री राय साहब ने बतौर मुख्य अतिथि प्रधान मंत्री के नारी शसक्तिकरण को लेकर धारी धात्री नारी एवं बच्चों को अन्न प्राशन कराया , कुपोषण के शिकार महिलाओं एवं रोगियों पोषण सामग्री वितरित किया l इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी उमेश पाण्डेय ने बाउंड्रीवाल, वारिश में आवागमन को इण्टर लॉकिंग आदी सुविधाओं से अवगत कराया गया l इस मौके पर डा, दिनेश सिंह अधीक्षक ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया l सांसद प्रतिनिधि राय साहब के साथ मण्डल उपाध्यक्ष उमेश पाण्डेय नि जिला पंचायत प्रत्याशी,जि, कार्य समिति सदस्यभाजपा,पुंडरीक मिश्र,पंकज,अशोक सिंह,शरद जी, डा, जाफरी,डॉ दीपक ,डॉ स्किनसु ,डॉ मनोज ,डॉ वकील ,रोहित सिंह, राम बरन, नंदकिशोर,कोमल पांडे, पूनम पटेल आदि सहित समस्त स्टाफ सीएचसी बाघराय मौजूद रहे l
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़