
Pratapgarh News-तुलसीसदन (हादीहाल) में “मिशन शक्ति“ फेज-5/सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे सदस्य विधानसभा के०पी० श्रीवास्त, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारी व अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर “मिशन शक्ति“ फेज-5 के अन्तर्गत भी कार्यक्रम किये गये जिसमें लिंगानुपात जन्म/मृत्यु दर, स्कूल ड्राप आउट, लैगिंक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर तथा महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बाल सेवा योजना कोविड-19 के कुल 04 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण, 02 बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की पहचान बनाने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ कन्या सुमंगला योजना के 03, बाल सेवा योजना सामान्य के 06 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये टोलफ्री नम्बर-1090, 1098, 181, 112 आदि के बारे में बताया गया।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-माँ बेल्हा देवी घाट पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत वृहद स्तर घाट पर सफाई अभियान चलाया गया