
Pratapgarh News- उत्तर प्रदेश शासन की योजना मिशन शक्ति 5.0 के तहत बाघराय थाना अन्तर्गत में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। 25 सितम्बर गुरुवार को मिशन शक्ति 5 के तहत नारी सुरक्षा, नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री करिश्मा गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी बाघराय श्रवण कुमार व एंटी रोमियो टीम थाना बाघराय के उ0नि श्रीमती कीर्ति रमन व म0का0 साधना सिंह द्वारा आरसीएसएमजी इण्टर कॉलेज डडवा थाना बाघराय में चौपाल लगाकर बालिकाओं के साथ संवाद एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं को सरकार एवं पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं – वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 1813, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102/108 एवं कौशल विकास योजना, उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा CUG के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं/ महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई और उन्हें सुरक्षित, सशक्त एवं स्वावलंबी जीवन के लिए जागरूक किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा एवं सम्मान को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है l
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता
यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़