
Pratapgarh News- नगर निकायो में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक 16 दिवसीय विशेष अभियान “लोक कल्याण मेले“ आयोजित किये जाने के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत रानीगंज में “लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। यह मेला 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ। इस अवसर पर ईओ रानीगंज महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लोक कल्याण मेले का मुख्य उद्देश्य नागरिको को विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारी देना और लाभ पहुँचाना है। इसमें सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और साथ ही मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, फेमली आईडी और स्ट्रीट फूड वेण्डर्स योजनाओं जैसी प्रमुख योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। नगरिको को इन योजनओं से जोड़ने के लिये अलग-अलग डेस्क स्थापित किये गये, जहाँ पर प्रशिक्षित कर्मचरियों द्वारा आवेदन पत्र भरवाने में सहायता प्रदान की जा रही थी। मेले में स्ट्रीट फूड वेण्डरों को स्वच्छता सम्बन्धी विशेष प्रशिक्षण दिया गया तकि वे मानक के अनुरूप सुरक्षित खाद्य परोस सके। विभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण सुविधाएँ उपलब्ध कराई साथ ही नगरिको को डीजिटल भुगतान प्रणाली के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय (IPS) का विदाई समारोह
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़