
Pratapgarh News- जनपद में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर खुईलन देवी धाम परिसर में एक भव्य स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर किया। सीडीओ ने स्वास्थ्य शिविर में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय परंपरा की अनमोल धरोहर है और इसे आमजन के जीवन से जोड़ना समय की आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा “आयुर्वेद न केवल उपचार की पद्धति है, बल्कि यह एक संपूर्ण जीवन शैली है। ऐसे शिविर समाज को स्वास्थ्य और प्रकृति दोनों के प्रति सजग बनाते हैं।”
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ और योगा जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने लगभग 600 मरीजों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार किया। योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को दैनिक जीवन में योगाभ्यास अपनाने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए गए। आयुर्वेद के मूल मंत्र “स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं” के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन पर जोर देते हुए वन विभाग एवं उद्यान विभाग के सहयोग से खुईलन देवी धाम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
रुद्राक्ष सहित कई औषधीय एवं छायादार पौधे लगाए गए, जिससे प्राकृतिक वातावरण संरक्षित हो सके। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी आयुष चिकित्सालयों, स्थानीय प्रशासन, वन एवं उद्यान विभाग, तथा शिक्षा विभाग का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और विद्यार्थियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा सन्तोष कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम देव कुमार यादव, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुमन कुशवाहा, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ ममता सचान सहितं डॉ त्रिभुवन राम, डॉ जय प्रकाश, डॉ आकांक्षा, डॉ ब्रह्मानंद, डॉ तनवीर, डॉ आशुतोष, डॉ प्रवीण, अम्बुज मिश्रा, आकाश दीप मिश्रा, कृष्ण कुमार मौर्य, योगाचर्या राकेश कुशवाहा, अशोक पांडेय, अच्छे लाल, विनोद मिश्रा, सुनील मिश्रा एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थिति रहे।
10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भविष्य की पीढ़ी में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को अभिव्यक्त किया। जनपद के आयुष चिकित्सालयों पर शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद बेल्हा कार्यालय से रन फॉर आयुर्वेदा की रैली निकाली गयी जिसमें ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, गणमान्य नागरिक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-ड्राइवर का पहला बयान ही अधिक विश्वसनीय: इलाहाबाद हाईकोर्ट
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़