Pratapgarh News-चोरी के खुलासे को लेकर पूर्व कैप्टन, एस पी को प्रार्थना पत्र दे लगाई गुहार

Pratapgarh News-सोमवार को सैन्य सेवा के सेवानिवृत कैप्टन के घर में तीन महीने में दो बार चोरी के मामले को लेकर भुक्तभोगी खुलासे को लेकर बेल्हा के नवागंतुक तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर से प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है l बताते चले कि गत दिवस प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना अन्तर्गत उमरी बुजुर्ग गांव निवासी राकेश पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश पाण्डेय ने सोमवार पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि विगत 7 मई 2025 को अज्ञात चोरों ने सेना अधिकारी के घर का ताला तोड़ कर जेवरात सहित लगभग 6 तोला सोना व 250 ग्राम चांदी सहित 40 हजार नकद चोरों ने साफ कर दिया तो भुक्तभोगी पूर्व कैप्टन सैन्य अधिकारी राकेश पाण्डेय ने थाना जेठवारा जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जो मुकदमा अपराध संख्या 105/25 धारा 305, 331(4) बी एन एस में थाना जेठवारा प्रतापगढ़ में दर्ज हुआ जिसका खुलासा विवेचक द्वारा नहीं हो सका l इसी बीच दोबारा पुनः 22 अगस्त 2025 चोरों ने हाथ साफ कर लिया l

जिससे फौजी का परिवार सहमा हुआ है और पुनः भुक्तभोगी पूर्व कैप्टन सैन्य अधिकारी राकेश पाण्डेय ने थाना जेठवारा मुकदमा अपराध संख्या 192/25 धारा 305,331(4) बी एन एस दर्ज कराया और पहली चोरी के बाद विवेचक की सलाह पर सी सी टी वी भी घर में लगवाई और विवेचक खुलासे के लिए फुटेज डीवीडी भी ले गए परंतु अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है और खुलासे की बात तो सैकड़ों कोस दूर है l पूर्व कैप्टन सैन्य अधिकारी राकेश पाण्डेय नए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर से मामले के शीघ्र खुलासे एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है l

उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-श्री मद भागवतकथा शुभारंभ पर रोर मे निकली धूम धाम से कलशयात्रा

Show More

Related Articles

Back to top button