
Pratapgarh News-जिले के बाघराय के श्रीमदभागवत कथा शुभारंभ पर सोमवार को रोर गांव स्थित शिवमंदिर परिसर से कलशयात्रा बाजे व डीजे के भक्तिमय गीतो के धुनो पर भक्तगण नाचते गाते हुए कलशयात्रा मे पदयात्रा कर शामिल हुए कलशयात्रा तक्षकधाम रोर व बालाजी धाम शक्तिन मां धाम व संसारी माता धाम होते हुए गांव के हर घरो से होते हुए कलशयात्रा कथास्थल पर पहुंची कलशयात्रा का भक्तो ने जगह जगह रोककर पूजन अर्चन किया प्रयागराज से आए स्वामी वासुदेव प्रपन्नाचार्य महराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशपूजन कर स्थापित कर भागवत कथा शुभारंभ करते हुए वासुदेव प्रपन्नाचार्य महराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण साक्षात आनन्द के स्वरूप है भगवान की भक्ति कर व भागवत कथा सुन अपना जीवन धन्य बनाएं, संयोजक राजरानी शीतलाप्रसाद पान्डेय ने भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी की आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया ।
इस मौके पर कुलगुरु त्रिपुरारी नाथ महराज व उमेश पान्डेय व संतोष पान्डेय व शशिकुमार पान्डेय व ग्रामप्रधान रोर शीला पान्डेय व मनीष महराज सतीश महराज राजेन्द्रप्रसाद शुक्ल , रामबाबू द्विवेदी ,मानसिंह , सुमित भेड़ी,लल्लू मिश्र मास्टर, शिवनरायण यादव कप्तान शुक्ल ,पन्ना लाल यादव,सुन्दर लाल यादव, अंकुर दुबे व सचिन दुबे व मोनू यादव, नन्हे गौतम, शशी सरोज,श्यामलाल गौतम,मौजूद रहे।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-UP News-मानस रामलीला द्वारा श्री राम का मुकुट पूजन के साथ मंचन शुरू