Pratapgarh News-जनता को त्वरित न्याय और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस: नवागत एसपी दीपक भूकर

Pratapgarh News- जनता को त्वरित न्याय थानों में दिलाना प्राथमिकता होगी तथा अपराधियों पर जीरो टारलैंस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी उपरोक्त बात शनिवार को नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स/बेल्हा हाल में में जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस कान्फ्रेंस/भेंटवार्ता की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महो ने जनपद में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता, अपराध नियंत्रण तथा पुलिस-जन सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने संबंधी विचार साझा किए। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को निष्पक्ष एवं सकारात्मक सहयोग हेतु आह्वान किया तथा जनहित में पारदर्शी एवं उत्तरदायी पुलिसिंग की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बताते चले कि

नवागत एसपी दीपक भूकर साफ साफ़ शब्दों में कहा अपराधियों पर कठोर कार्रवाई,बीट पुलिसिंग व महिला अपराध पर फोकस कर और मजबूत बनाई जाएगी।

एसपी दीपक भूकर 60 एनकाउंटर के स्पेशलिस्ट के रूप में गिने जाने वाले आईपीएस अधिकारियों में नाम शुमार होने के साथ-साथ चार्ज लेने के बाद अपराधियों की अब खैर नहीं होगी।

जिले में उड़ रहे ड्रोन की अफवाह को एसपी दीपक भूकर ने अफवाहबताया और जनता से जागरूक रहने पर बल दिया और पेट्रोलिंग इसपर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

अपराधियों को एसपी दीपक भूकर का संदेश अपराधी छोड़ दे जिला नही तो कठोरतम कार्यवाही होगी l गैंगस्टर, एच एस पर कार्यवाही की बात कही l जनता को थानों पर ही परित न्याय मिले इसके लिए थाना अध्यक्षों को सचेत किया गया है और इसमें किसी भी प्रकार की होता ही बर्दाश्त नहीं होगीlचोरी के शीघ्र अनावरण के लिए टीम गठित कर खुलासा किया जाएगा, महिला अपराध पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी l ए एसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल, सी ओ शिवनारायण भी मौजूद रहे l

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-जनता को त्वरित न्याय और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस: नवागत एसपी दीपक भूकर

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button