
Pratapgarh News-लालगंज तहसील में अधिवक्ता प्रभाकर पाल के पुत्र शिखर पाल को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर निर्वाचित होने पर वकीलों ने खुशी जताई। शिखर एनएसयूआई के बैनर तले निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर तहसील में अधिवक्ताओं ने बैठक कर शिखर के पिता प्रभाकर पाल का माल्यार्पण कर सम्मान किया और मिठाई बांटकर खुशी साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने की, संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया, संयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेशचंद्र तिवारी और प्रवीण शुक्ल ने किया।
इस मौके पर महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, पं. बेनीलाल शुक्ल, रामकिंकर शुक्ल, राजेन्द्र त्रिपाठी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सिंटू मिश्र, रवीन्द्रनाथ तिवारी, प्रमोद मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
शिखर के गांव साधवराम में भी लोगों ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और पूर्व प्रधानाचार्य माताफेर पाल का सम्मान किया। इस मौके पर डा. चन्द्रेश सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, दिवाकर शुक्ल, शीतला प्रसाद दुबे, कल्लू पाण्डेय, मो. असलम, राकेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-लालगंज में समाधान दिवस: 137 शिकायतों में 13 का निस्तारण
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़



