
Pratapgarh News-पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को एसएसपी आज़मगढ़ बनाए जाने पर प्रतापगढ़ के साई कॉम्प्लेक्स में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन हुआ। वगैर दबाव, निष्पक्षता और ईमानदारी की कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. अनिल कुमार को विदाई देने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, पुलिसकर्मी, पत्रकार और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. अनिल कुमार ने जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा, अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान दिया और जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया। उनके सरल स्वभाव और जनता से सीधे संवाद की शैली ने उन्हें हर वर्ग में लोकप्रिय बनाया।
इस मौके पर विभागीय अधिकारियों और नागरिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। भावुक माहौल के बीच डॉ. अनिल कुमार ने भी प्रतापगढ़ की जनता और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि यहां का अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।
समारोह के दौरान पूरा वातावरण भावुकता से सराबोर रहा और सभी ने उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यादगार विदाई दी।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़