Pratapgarh News-सूचना विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इण्डिया @ 2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित तुलसीसदन (हादीहाल) परिसर में लगायी गयी 15 दिवसीय प्रदर्शनी

Pratapgarh News-सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @ 2047 तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं व उपलब्ध्यिं विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक के लिए तुलसीसदन (हादीहाल) परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा स्थापित करायी गयी 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक धीरज ओझा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि राय साहब, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य, महामंत्री राजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला, नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग, जिला कार्य समिति सदस्य साधु दूबे, जिला उपाध्यक्ष भाज0यु0मो0 विक्रमप प्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, नगर महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य रोहित त्रिपाठी सन्यासी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता, अधिकारियों, जनसामान्य, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राओं व व्यापारियों/उद्यमियों ने अवलोकन किया।
इस दौरान मा. जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना व्यक्त की गयी तथा यशस्वी प्रधानमंत्री जी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में खास है, इसे जरूर देखें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया / 2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं व उपलब्ध्यिं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्रदर्शनी कार्यक्रम के उपरान्त अतिथियों द्वारा तुलसीसदन परिसर मेंं डूडा विभाग/नगर पालिका परिषद बेल्हा द्वारा पीएम स्वनिधि, आयुष्मान कार्ड, नेडा विभाग द्वारा सोलर पैनल, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये आवंला के उत्पाद को खरीदा।
इसके उपरान्त तुलसीसदन सभागार विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टूलकिट तथा ऋणपरक योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम०गाई०एस०वाई०) तथा एक जनपद एक उत्पाद (ओ०डी०ओ०पी०) योजनान्तर्गत लाभार्थियों को राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य व अन्य अतिथियों ने डेम चेक वितरण का किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पुष्पा केशरवानी, सरिता देवी, सोमवती, मालती वर्मा, पुष्पांजलि केशरवानी को सिलाई मशीन तथा आरती. दीनानाथ, गीता, हिमांशु एवं मजूलता को धोबी ट्रेड के अन्तर्गत प्रेस मशीन वितरित की गई। अभिनव यादव को सी०एम० युवा में दोना पत्तल निर्माण हेतु रूपये 5 लाख, जाहिदा बानों को मुख्यमत्री युवा स्वरोजगार योजना में रेडीमेड गारमेन्ट हेतु रूपये 25 लाख एवं लल्लू यादव को एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ऑवला उत्पाद हेतु रुपये 10 लाख का चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, एलडीएम गोपाल शेखर झा व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत हिन्दी दैनिक

Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-कोलिया घाटी में पलटी ऑटो, तीन महिला व एक पुरुष घायल

Show More

Related Articles

Back to top button