
Pratapgarh News-प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सड़वा चंडिका विकास खंड के शुकुलपुर गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चन्द्रनाथ शुक्ला जी के आयोजकत्व में महा चौपाल आयोजित किया गया l महा चौपाल की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी व संचालन जिला सचिव सुरेश मिश्रा ने किया l
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए संगठन सृजन अभियान कोऑर्डिनेटर/जनपद प्रभारी हरिकेश त्रिपाठी जी व प्रमोद मिश्रा जी के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी व प्रमोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि राजीव गांधी जी ने मताधिकार की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया, आज का भारत जो संचार क्रांति में विश्व में अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है यह राजीव गांधी जी के संचार क्रांति के कारण ही संभव हो पाया. नवोदय विद्यालय जैसे केंद्रीय विद्यालय राजीव गांधी जी के दूरदर्शिता का ही परिणाम है
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन अभियान के लिए आगामी 100 दिनों की कार्य योजना तैयार किया है, तय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करना है, प्रतापगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उसे पूरा करेंगे, उन्होंने अस्वस्थ किया कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जनपद में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर होगा, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग राहुल गांधी जी के संघर्ष व सामाजिक न्याय के लिए संकल्पना को देखते हुए तेजी से जुड़ रहे हैंl
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, सेवादल जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरोज कश्यप, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज,पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मो.वसीम, भवानी शंकर दूबे, मो.इश्तियाक, विकास शुक्ला,राम रतन तिवारी, इंद्रानंद तिवारी, अशोक गौतम, अशोक सिंह, श्याम शंकर तिवारी,सुरेश सिंह, अरबाज आलम, अबू शमा,मुन्नू सिंह, रियाज सुलतान ,आशीष शुक्ला, सुरेश मिश्रा, बेलाल अहमद, मो.दिलशाद, अश्वनी उपाध्याय,चरण सिंह यादव , मो. कासिम, मो.इदरिशी,पृथ्वी राज गौतम,सुरेश दुबे, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज में महाकुंभ से पहले बनी सड़कों पर उठे सवाल, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश