
Pratapgarh News- प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के परानूपुर ग्राम में मुंबई में समाजसेवा का व्रत लिए आनंद पाण्डेय के संयोजन में राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य श्री राजन जी महराज के श्रीमुख से अमृतमयी रामकथा का आयोजन होने जा रहा है।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे रामकाज में तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी बनें। सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन समाज और धर्म दोनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महराज एव शंकराचार्य कृपालु जी महराज की पावन धरती बेल्हा प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील में परानूपुर में में 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राम कथा आनंद पाण्डेय समाजसेवी मुम्बई के संयोजन में चलेगी कथा, सनातन धर्म धरोहर राष्ट्रीय कथावाचक राजन जी महाराज के श्री मुख से हो रही अमृत वर्षा का रसपान कर जीवन होगा कृतार्थ l
आयोजकों का मानना है कि त्रेता युग में जिस निषादराज ने भगवान श्रीराम के चरणों की धूल से अपने कुल का उद्धार किया था, उसी प्रकार कलयुग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम रस से समस्त क्षेत्रवासी उद्धार का अवसर पाएंगे।
सभी श्रद्धालुओं से इस पुनीत कार्य में समय देकर धर्मलाभ उठाने की अपील की गई है।
Pratapgarh News-Read Also-UP News-साधन सहकारी समिति का सदस्यता अभियान सम्पन्न
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़