
Pratapgarh News-जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 1,43,939 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। इस अवसर का शुभारंभ जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन अवसर पर जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में सुलह-समझौते के जरिए निस्तारित कर वादकारियों को शीघ्र न्याय का लाभ दिलाया जाए।
कितने मामले हुए निस्तारित
लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों का निस्तारण हुआ, जिनमें शामिल हैं –
-
फौजदारी वाद – 4,534
-
एन.आई. एक्ट – 19
-
मोटर दुर्घटना वाद – 38
-
वैवाहिक वाद – 57
-
सिविल वाद – 403
-
बैंक ऋण वाद – 1,088
-
बीएसएनएल वाद – 06
-
स्थायी लोक अदालत – 08
-
उपभोक्ता फोरम – 09
-
कलेक्ट्रेट प्रशासनिक मामलों – 1,28,146
-
ई-चालान (यातायात कार्यालय) – 9,631
निस्तारण से हुए प्रमुख लाभ
-
फौजदारी वादों में कुल 13,01,641 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया।
-
मोटर दुर्घटना वादों में बीमा कंपनियों से पीड़ित पक्षकारों को कुल 3,14,70,000 रुपये का प्रतिकर दिलाया गया।
-
उत्तराधिकार वादों में 22,57,086 रुपये के प्रमाणपत्र जारी किए गए।
-
बैंक ऋण मामलों में 7,24,20,842 रुपये का समझौता हुआ।
-
बीएसएनएल वादों में 1,762 रुपये का निस्तारण हुआ।
-
परिवार न्यायालय में 57 वैवाहिक वादों में पति-पत्नी के बीच सौहार्दपूर्ण समझौता कराया गया।
समझौते के बाद पति-पत्नी को न्यायालय सभागार में जिला जज एवं परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश द्वारा मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारी, मध्यस्थगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पीएलवी और पैनल अधिवक्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन कविता कुमार (सिविल जज सीडी/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) तथा संचालन आकाश (अपर सिविल जज जेडी) ने किया।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से मजदूर व पेट्टीदार गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़