
Pratapgarh News-
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि सरकारी कुप्रबंधन के कारण जनता खाद, बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर यूरिया खाद न मिलने से चावल उत्पादन पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से आमजन से लेकर कारोबारी तक परेशान हैं।
प्रमोद तिवारी ने शनिवार को कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ 84.47 तक पहुंच चुका है, जिससे मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की असफलता साफ झलकती है। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा क्योंकि कंपनियां एमआरपी घटाने से साफ इनकार कर रही हैं। तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति के चलते वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री की बातों का भरोसा उठ चुका है।
लोकतंत्र पर खतरे का जिक्र
राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारत के पड़ोसी देशों—श्रीलंका, म्यांमार, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान—में लोकतंत्र समाप्त होना चिंता का विषय है। भारत में मताधिकार लोकतंत्र की परिपक्वता का प्रतीक है और विपक्ष इसे हर हाल में सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष का दावा
नए उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई देते हुए तिवारी ने कहा कि विपक्ष संसद में रचनात्मक सहयोग देगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार विपक्ष को 40% वोट मिले, जो पिछली बार से डेढ़ गुना अधिक हैं। यह मजबूत होती विपक्षी एकता का संकेत है, जो भाजपा सरकार के लिए खतरे की घंटी है।
स्थानीय दौरा और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया और विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित पर्यटन परियोजनाओं की प्रगति देखी। रामपुरखास, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, मांदीपुर सहित कई स्थानों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात की। मांदीपुर में दिवंगत कार्यकर्ता मैनुद्दीन के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त की।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, ब्लॉक अध्यक्ष दृगपाल यादव, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra news: आय कर अनुपालन का सीए एसोसिएशन ने लिया संकल्प
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़