
Pratapgarh News-सोमवार को विधानसभा बाबागंज के हीरागंज बाजार में भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान को घुटने टिका देने वाली सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकली गई इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व विधान सभा प्रत्याशी मनोज तिवारी,हीरागंज चेयरमैन प्रतिनिधि उदय पांडेय, पवन गौतम ,अभिनव, आदि उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी,नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना है पानी!
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय