Pratapgarh News-लोकपाल ने सदर ब्लॉक में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, 16 को खुईलन झील का लेंगे जायजा

Pratapgarh News-लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने सदर ब्लॉक के पूरे रायजू व पूरे माधव सिंह ग्राम पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अति प्राचीन संकटहरणी देवी धाम में दर्शन-पूजन कर ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए मनरेगा पार्क की स्थिति देखी और कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया। ग्रामीणों ने भी कार्यों में खानापूरी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।

लोकपाल ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सदर अंकित गुप्ता को 12 सितम्बर को संबंधित अभिलेखों व कार्मिकों सहित कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया।

इसके बाद लोकपाल पूरे माधव सिंह ग्राम पहुंचे, जहां पंचायत सचिवालय और माधवेश्वर महादेव धाम का भ्रमण कर ग्रामवासियों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मनरेगा कार्य बहुत कम होते हैं और तालाब व चकमार्गों का विकास नहीं हो रहा है। लोकपाल ने ग्राम सभा को और प्रभावी बनाने तथा पंचायत को सशक्त कर सर्वांगीण विकास पर बल दिया।

लोकपाल ने मांधाता ब्लॉक स्थित प्राचीन खुईलन झील में मनरेगा से कराए गए कार्यों का निरीक्षण 16 सितम्बर को करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मांधाता व भूमि संरक्षण विभाग को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सत्येंद्र मिश्र-रिर्पोट

Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News:लैंको कंपनी के डिस्चार्ज चैनल में डूबे युवक का मिला शव, क्षेत्र में दहशत

Show More

Related Articles

Back to top button