Pratapgarh News-प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश में लड़कियों के अपहरण की बढ़ रही घटनाओं को बेहद चिन्ताजनक कहा है।

Pratapgarh News-प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश में लड़कियों के अपहरण की बढ़ रही घटनाओं को बेहद चिन्ताजनक कहा है। उन्होनें इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को पत्र भी लिखा है। पत्र के जरिए सीएलपी नेता ने लड़कियों के अपहरण की घटनाओं के प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने पर जोर दिया है।

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बतौर उदाहरण पत्र में कहा है कि जनपद अम्बेडकर नगर में थाना अकबरपुर, मालीपुर, जलालपुर, अहिरौली, बसखारी एवं जैतपुर में एक माह में अठारह थानों में छप्पन लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई है। उन्होने कहा कि अपहरण की शिकार अधिकतर अपहृत किशोरियां एवं युवतियां अनुसूचित एवं कमजोर तबके की हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में लड़कियों के अपहरण के प्रकरण में या तो पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की अथवा अपहृत लड़कियों के परिजनों ने लोकलाज के भय से प्रकरण दर्ज नहीं कराया है।

उन्होने कहा है कि अंबेडकर नगर में छप्पन लड़कियों के अपहरण की गंभीर घटना की सरकार एसआईटी का गठन कर गहन जांच कराये। विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सीएम को लिखे गये पत्र की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से दी गई है।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव

Show More

Related Articles

Back to top button