Pratapgarh News-सीडीओ ने युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा में बैंक समन्वयकों को लगाई फटकार

Pratapgarh News-मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 3118 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 686 पर ऋण स्वीकृत और 615 पर ऋण वितरित किया गया है। अपेक्षित प्रगति न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए बैंक समन्वयकों को कड़ी फटकार लगाई।

सीडीओ ने कहा कि “योजना की नियमित मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा हो रही है। बैंक समन्वयकों की उदासीनता बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति मासांत तक सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।”

ग्रामीण बैंक द्वारा अपेक्षित सहयोग न देने पर निर्देश दिया गया कि वहां नए आवेदन पत्र न भेजे जाएं और लम्बित आवेदनों को अन्य शाखाओं में ट्रांसफर किया जाए। बैंकों द्वारा अधिक संख्या में आवेदन निरस्त करने पर असंतोष जताते हुए सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि उपायुक्त उद्योग की सहमति के बिना कोई आवेदन निरस्त न किया जाए।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (ढकवा), इंडियन बैंक (रानीगंज कैथौला) के जिला समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार ग्रामीण बैंक सैफाबाद के शाखा प्रबंधक को गलत विवरण देने पर नोटिस दिया गया।

सीडीओ ने चेतावनी दी कि बैंकर्स अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में एलडीएम गोपाल शेखर झा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं प्रशिक्षण संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Pratapgarh News-Read Also-UP News: धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के आरोप में तीन पर मुकदमा

रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button