Pratapgarh News-विश्व साक्षरता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव : डॉ. आशुतोष त्रिपाठी

Pratapgarh News-विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी 248 सदर प्रतापगढ़ डॉ. आशुतोष त्रिपाठी रहे।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि “साक्षरता का मूल उद्देश्य केवल पढ़ना-लिखना ही नहीं बल्कि समझने की क्षमता विकसित करना है, ताकि लोग समाज में सक्रिय रूप से भाग ले सकें, महत्वपूर्ण निर्णय ले सकें और अपने जीवन की गुणवत्ता सुधार सकें।” उन्होंने कहा कि शिक्षा सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, कौशल विकास को बढ़ावा देने, ज्ञानवान समाज के निर्माण और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाती है।

डॉ. त्रिपाठी ने आगे कहा कि “विश्व साक्षरता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और समाज के हर वर्ग तक शिक्षा का संदेश पहुंचाना है। अब भी ऐसे लोग हैं जो शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

गौरतलब है कि विश्व साक्षरता दिवस मनाने की परंपरा यूनेस्को द्वारा 17 नवंबर 1965 को शुरू की गई थी। यह दिवस हर वर्ष 8 सितम्बर को विभिन्न विषयों पर केंद्रित होकर मनाया जाता है, जिनमें शिक्षा और विकास, 21वीं सदी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख हैं।

कार्यक्रम का संचालन सुशील मेहरोत्रा ने किया। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से जगदीश मौर्य, पुष्पराज मिश्रा, देवकरण मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा, राम अवतार प्रजापति, देवकांत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस आशय की जानकारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी के निजी सचिव एवं मीडिया प्रभारी सुशील मेहरोत्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Pratapgarh News-Read Also-UP News-शराब पीने के बाद पिता ने कुल्हाड़ी से बेटे की हत्या

रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button