
Pratapgarh News:सुंदरगंज इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य, पूर्व निदेशक जिला सहकारी बैंक तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य पं. शिव शंकर शुक्ल के त्रयोदशाह कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।
बताया गया कि 90 वर्ष की आयु में पं. शिव शंकर शुक्ल का देहावसान मोक्षनगरी काशी में हुआ था। उनके स्मरण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अधिवक्ता, पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रकाश मिश्रा ‘सेनानी’, कुंडा विधायक शिवराज प्रताप सिंह, विधायक विनोद सरोज, संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन शशिकांत शुक्ल, पूर्व विधायक व कॉलेज प्रबंधक सुरेश भारती, क्षेत्र प्रचारक ओमप्रकाश, प्रो. शक्ति कुमार पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जटाशंकर त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य राममूर्ति यादव, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पांडे, सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर आदित्य प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त डिविजनल मैनेजर रामकिशोर शुक्ला, पत्रकार अजय पांडेय, प्रधान डॉ. संतोष पांडेय एडवोकेट, प्रदीप मिश्रा, गिरधर मिश्रा, मोनू शुक्ला, क्षीरसागर त्रिपाठी, कृष्णकांत शुक्ला, हरिओम शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में शशिकांत शुक्ल और हरिओम शुक्ल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – उमेश पांडेय, यूनाइटेड भारत
Pratapgarh News:Read Also-Sonbhadra news: खाद के लिए अन्नदाता दर-दर की ठोकर खा रहा है और सरकार भ्रष्टाचार में मस्त है:सांसद छोटेलाल खरवार