
Pratapgarh News-थाना फतनपुर पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय लूट के आरोपी रवि पासी उर्फ रवि भारतीय को गिरफ्तार किया गया। नारायनपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए उसे दाहिने पैर में गोली लगाई। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गौरा ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा (.315 बोर), 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 1 पल्सर मोटरसाइकिल, 2 एंड्रॉइड फोन और लूट के 6,800 रुपये बरामद किए। रवि पासी के खिलाफ लूट, चोरी, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट और विस्फोटक अधिनियम सहित डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामले पंजीकृत हैं।
जानकारी के अनुसार, 02.09.2025 की रात दो मोटरसाइकिलों पर आए चार अज्ञात लोगों ने नारायनपुर क्षेत्र के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में कर्मचारियों और ग्राहकों को मारपीट कर 25,000 रुपये की नकदी लूट ली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल टीम गठित कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू की।
अभियुक्त की गिरफ्तारी में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी की देखरेख में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी और स्पेशल टीम ने मुख्य भूमिका निभाई।
गिरफ्तार अभियुक्त:
रवि पासी उर्फ रवि भारतीय, पुत्र कल्लू पासी उर्फ हरिओम पासी, उम्र 23 वर्ष, ग्राम नीवाँ कछार, थाना उमरपुर, जनपद प्रयागराज।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-शिक्षक दिवस पर विधायक डॉ. आरके वर्मा ने सरपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन