
Pratapgarh News-भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज, पट्टी के प्रवक्ता महेंद्र शुक्ला को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव चंद्रनाथ शुक्ला ने किया। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का शैक्षिक, दार्शनिक और साहित्यिक योगदान अविस्मरणीय है।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के मार्गदर्शन के बिना जीवन दिशा हीन हो जाता है। सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराकर सही दिशा भी दिखाते हैं।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, प्रवक्ता सुरेश मिश्र, मासूम हैदर, भवानी शंकर दूबे, रियाज सुल्तान, सुरेश सरोज, अरबाज आलम, अबू शमा, राधेश्याम दूबे, राजू खान, रवि सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष/इंचार्ज कंट्रोल रूम वेदांत तिवारी ने दी।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-ईद मिलादुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान