Pratapgarh News-शिक्षक दिवस पर प्रतापगढ़ में 33 शिक्षक सम्मानित

Pratapgarh News-शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के 33 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के सजीव प्रसारण से हुई।

इसके उपरांत जनपद स्तरीय कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के 17 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मानित शिक्षकों में बेसिक शिक्षा से योगेश प्रताप सिंह, डॉ. प्रीति मिश्रा, जय कुमार गौड़, मोहम्मद कुतुबुद्दीन खां, अमशाद अली, रेखा वर्मा सहित अन्य शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षा से संतोष कुमार शुक्ल, सीमा तिवारी, अतुल मिश्र, श्वेता शुक्ला, तीर्थराज सिंह, राम सिंह पटेल समेत 16 शिक्षक शामिल रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि “शिक्षक ही राष्ट्र की रीढ़ हैं, उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी जीवन में प्रगति करते हैं और देश का भविष्य उज्ज्वल बनता है।” जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, खंड शिक्षा अधिकारीगण, स्काउट गाइड अधिकारी, समग्र शिक्षा से जुड़े समन्वयक सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News:आयुष्मान आरोग्य मंदिर का ताला न खुला, अस्पताल गेट पर प्रसव पीड़िता ने दिया नवजात को जन्म

Show More

Related Articles

Back to top button