Pratapgarh News-लोकपाल निरीक्षण में मांधाता ब्लॉक के खेत तालाब मिले निष्प्रयोज्य

Pratapgarh News-मनरेगा लोकपाल समाज शेखर ने मांधाता ब्लॉक के पूरे लाल ग्राम पंचायत में शिकायतों के क्रम में खेत तालाबों का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकांश तालाब मानक के विपरीत, सूखे और निष्प्रयोज्य मिले। एक तालाब में इनलेट व आउटलेट भी नहीं पाए गए। निरीक्षण के दौरान सीआईबी बोर्ड भी अनुपस्थित था।

शिकायतकर्ता रवि सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से पूर्व में कृषि रक्षा इकाई द्वारा बनाए गए तालाबों को ही मनरेगा से दोबारा खोदा दिखाकर धन का दुरुपयोग किया गया।

वहीं, बरहुआ भोजपुर ग्राम पंचायत में सुलोचना चंद्रपाल के खेत तालाब को देखकर लोकपाल ने प्रसन्नता जताई और उसे उद्देश्यपूर्ण बताया। लाभार्थी के बच्चों ने बताया कि मछली पालन से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। लोकपाल ने तालाब को स्वच्छ रखने के सुझाव भी दिए।

कल्लू चौहान का तालाब, जिसे पहले कृषि विभाग से खोदा गया था और 2024 में मनरेगा से फिर कार्य दिखाया गया, पूरी तरह सूखा मिला। लोकपाल ने इस पर गंभीर सवाल उठाए।

Pratapgarh News-Read Also-Jammu News-प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 की टेक्निकल कमेटी नामित

रिपोर्ट – उमेश पांडेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button