
Pratapgarh News-लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की जनसुनवाई बरसात के बावजूद निरंतर जारी रही। बेलखर नाथ धाम ब्लाक के रखहा ग्राम से आए ग्रामीणों ने प्रधान पर बिना कार्य कराए भुगतान लेने और जॉब कार्ड के मनमाने प्रयोग का आरोप लगाया। इस पर लोकपाल ने शिकायतकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे नियमानुसार शपथ पत्र पर आवेदन प्रस्तुत करें।
इसी क्रम में मांधाता ब्लाक के पूरे लाल ग्राम के शिकायतकर्ता रवि सिंह ने ब्लाक द्वारा लगाई गई आख्या पर आपत्ति जताते हुए सात सूत्रीय आपत्ति पत्र सौंपा। लोकपाल ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए तत्कालीन सचिव और बीडीओ मांधाता को निर्देश दिया कि वे 5 सितंबर तक लोकपाल कार्यालय में अपना पक्ष प्रस्तुत करें।
बैठक के बाद लोकपाल समाज शेखर ने नवागत उपायुक्त मनरेगा संतोष सिंह से कार्यालय में मुलाकात कर योजना में गुणात्मक सुधार के लिए प्रारंभिक चर्चा भी की।
रिपोर्ट : उमेश पांडेय, जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-सहकारिता योजनाओं का व्यापक प्रचार करें : डीएम