
Pratapgarh News-जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में कम्पोजिट डीसीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने एआर कोऑपरेटिव देवेंद्र बर्मन को निर्देश दिया कि सहकारिता विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों तक सहकारिता से मिलने वाले लाभ सीधे पहुँच सकें।
बैठक में सहकारिता, मत्स्य और डेयरी विभाग की नई समितियों के गठन, एआईएफ, पैक्स कम्प्यूटरीकरण, एनसीडी पोर्टल पर सूचनाओं के अद्यतन, समितियों के नाम भू-राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने, अन्न भंडारण योजनांतर्गत समितियों/संस्थाओं के चयन तथा मंडी हब की दुकानों/चबूतरों की नीलामी आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति लाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक का संयोजन एआर कोऑपरेटिव देवेंद्र बर्मन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, एलडीएम गोपाल शेखर झा, डीडीएम नाबार्ड, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी तथा सहकारिता विभाग के एडीओ व एडीसीओ मौजूद रहे।
रिपोर्ट: उमेश पांडेय, जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-World Updates: भारत और पाकिस्तान की दोस्ती से नाराज अजरबैजान, SCO सदस्यता न मिलने पर भारत पर साधा निशाना