Pratapgarh News-सूर्य मंदिर पर 31 अगस्त को सामूहिक शिवाभिषेक

Pratapgarh News-पांडव कालीन प्रसिद्ध भयहरण नाथ धाम तीर्थ क्षेत्र में नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के गौरा वार्ड, स्वरूपपुर राजस्व ग्राम स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर के पुरावशेष स्थल पर 31 अगस्त, रविवार को अपराह्न 2 बजे सामूहिक शिवाभिषेक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा भयहरण नाथ धाम के महासचिव, लोकपाल, मनरेगा समाज, शेखर धर्म पत्नी प्रीति समाज सहित स्थानीय ग्रामवासी, क्षेत्रीय समाज और जनप्रतिनिधि सामूहिक पूजन में भाग लेंगे।

सचिव संगठन राज किशोर मिश्र ने बताया कि 2010 से निरंतर सूर्य मंदिर के पुरावशेष का संरक्षण स्थानीय समाज और ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामवासी स्थल के सुगम विकास और धाम से जोड़ने हेतु प्रयासरत हैं। इसके लिए विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल और नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव की सम्मिलित भागीदारी से कार्य प्रारंभ होगा।

स्थानीय सभासद और जागरूक नागरिक भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

 रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Show More

Related Articles

Back to top button