
Pratapgarh News-आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर सदर सर्किल के अंतर्गत आने वाले महेशगंज, बाघराय एवं जेठवारा थाना क्षेत्रों के समस्त उपनिरीक्षकों की अर्दली रूम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लंबित एवं नई विवेचनाओं की समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने दोहराया कि वह अपराध नियंत्रण एवं विवेचनाओं के त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-सैदाबाद में काश्मिक फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक कला उत्सव का भव्य आयोजन