
Pratapgarh News-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को हुए जनपद दौरे को लेकर कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी ने कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाबागंज और कुंडा क्षेत्र को उचित स्थान नहीं दिया गया।
त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रतापगढ़ के विकास कार्यों का ज़िक्र किया, लेकिन बाबागंज और कुंडा को योजनाओं में हाशिए पर रखा गया। “क्या सिर्फ़ इसलिए कि यहां भाजपा का विधायक नहीं है, इन क्षेत्रों को बराबरी का हिस्सा नहीं मिल रहा?”
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने आंवला और फल पट्टी का ज़िक्र किया, जबकि यह योजनाएं पहले से चली आ रही हैं। “कुंडा, कालाकांकर और कई अन्य ब्लॉकों की पहचान लंबे समय से फल पट्टी के रूप में है। भाजपा सरकार ने इसमें कोई नई पहल नहीं की।”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले आठ वर्षों में प्रतापगढ़ में कोई नई नहर नहीं बनी। उन्होंने सवाल उठाया कि “यदि बनी है तो मुख्यमंत्री बताएं। पानी पहुंचाना ही विकास नहीं है।”
पर्यटन स्थलों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेला देवी और चंडिका देवी धाम का ज़िक्र किया, लेकिन घुइसरनाथ धाम, मनगढ़ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम और मानिकपुर स्थित ज्वालादेवी धाम की उपेक्षा की गई, जबकि यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
बेरोज़गारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज भी प्रतापगढ़ का युवा दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में मजदूरी करने को मजबूर है। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने उनके लिए कोई ठोस योजना नहीं बताई।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि “क्या विकास केवल उन्हीं क्षेत्रों तक सीमित रहेगा, जहां भाजपा के विधायक हैं? बाबागंज और कुंडा को योजनाओं में बराबरी का हक़ कब मिलेगा?”
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-इविवि में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शतरंज और वॉक का आयोजन
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड